ग्राम पंचायत नगला लक्ष्छी क्षेत्र पंचायत सदस्य बाबुद्दीन ने खंड विकास अधिकारी से बार्ता कर गांव में डोर टू डोर स्क्रीनिंग करने को कहा
हाथरस: ग्राम पंचायत नगला लक्ष्छी क्षेत्र पंचायत सदस्य बाबुद्दीन द्वारा वैश्विक महामारी कोविड-19 कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को दृष्टिगत देखते हुए आज खंड विकास अधिकारी मुरसान ज्योति शर्मा से फोन पर बात कर ग्राम पंचायत नगला लक्ष्छी के लिए निगरानी समिति की पूरी टीम को क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधान के नेतृत्व में तत्काल डोर टू डोर बॉडी स्कैनिंग ऑक्सीमीटर पल्स मीटर चेक कराने के लिए कहा गया। जिससे कि पंचायत के हर किसी व्यक्ति को इस महामारी का पता लग सके और इस महामारी से बचाया जा सके और किसी व्यक्ति को कोई लक्षण पाए जाएं तो उन्हें कोरोना संबंधित शासन के आदेशानुसार जो दवाई की किट है वह किट उपलब्ध कराई जाए।
खंड विकास अधिकारी ने क्षेत्र पंचायत सदस्य की इस बात को गंभीरता से लेते हुए इस गंभीर समस्या को समझ कर तत्काल रूप से पंचायत सचिव को आदेशित करते हुए ग्राम पंचायत निगरानी समिति की पूरी टीम को क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधान की देखरेख में डोर टू डोर स्कैनिंग कराने के लिए कहा और पंचायत को लगातार सैनिटाइजर कराने के लिए कहा गया जिससे कि कोरोना हारेगा और हमारा गांव हमारी पंचायत हमारा जिला हमारा प्रदेश हमारा देश कोरोना से जीतेगा।
Post a Comment