सासनी के हनुमान जी चौकी प्रभारी द्वारा गांव गांव जाकर लोगों को बांटी विश्वास पर्ची
सासनी कोतवाली क्षेत्र की हनुमान जी पुलिस चौकी इलाके में जिला पुलिस प्रशासन पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल के निर्देशन में गांव गांव जाकर चौकी प्रभारी मुकेश बाबू पुलिस स्टाफ के साथ सुसायत कला गांव के माजरा घना में आज विश्वास पर्ची दी गई जिसमें लोगों को जागरूक किया गया कि कहीं कोई शराब बनती हो या कोई बेचता हो अवैध तरीके से तो उसकी सूचना या कोई अपराध कर रहा हो तो विश्वास पर्ची में जो नंबर दिए गए हैं उन नंबरों डायल कर पुलिस को सूचना दें सासनी से देव प्रकाश की रिपोर्ट
Post a Comment