जरेरा पुलिस चौकी के समीप हुआ बडा हादसा सडक हादसे में एक व्यक्ति की हुई मौत
हाथरस: हसायन कोतवाली जरेरा चौकी के समीप बेगिनार की बाइक से हुई टक्कर । बाइक सवार के आयीं गम्भीर चोटें । मौके पर पहुंचे हसायन थाना प्रभारी अवधेश कुमार सिंह घटना स्थल पर पहुचे घायल को हसायन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया । शेर पाल पुत्र राम स्वरूप उम्र लगभग 38 वर्ष निवासी नगला डाडा डॉक्टरों ने इलाज के दौरान मृत घोषित किया । परिवार में शोक की लहर। परिवारीजनों का रो रो के बुरा हाल ।
रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन
Post a Comment