ग्राम पंचायत गोपालपुर नगला शेखा में फैलते संक्रमण को दिखते हुए कराया गया सेनेटाइजेसन
हाथरस हसायन विकास खण्ड के गांव गोपालपुर नगला शेखा में कोरोना वैश्विक महामारी को देखते हुए ग्राम प्रधान सैनी कुमार ने दोनों गावो में कराया सेनीटाइजेसन । सैनी प्रधान ने जनता से अपील की है कि घर से बेबजह बाहर न निकलें, मास्क का प्रयोग करें। जनता मेरा साथ दे जिससे मैं सरकार से आयी हुई नयी नयी योजनाओं के साथ विकास कार्य करा सकू।।
सामाजिक दूरी मास्क है जरूरी
Post a Comment