एबीजी गुरुकुलम में ग्राम प्रधानों के साथ हुआ कार्यशाला का आयोजन, जिला अधिकारी सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी रहे मौजूद
हाथरस: सासनी के ए बी जी गुरुकुलम में आज जनपद में संघठन ग्राम प्रधान नवनिर्वाचित प्रधानों की एक दिवसीय उन्मुख विकास कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिलाधिकारी रमेश रंजन जिला विकास अधिकारी आर वी भास्कर ने भाग लिया और कार्यक्रम में दीप प्रज्वलित करते हुए मां सरस्वती के सभी चित्र पर फूल माला अर्पण की। इस मौके पर मंचासीन डी डी ओ अवधेश कुमार यादव डीपीआरओ परियोजना निदेशक ए के मिश्र जिला पंचायत राज अधिकारी बनवारी सिंह जिला प्रभागीय वन अधिकारी विमल कुमार सिंह सहायक विकास अधिकारी फौरन सिंह समस्त ब्लॉक के स्टाफ मौजूद रहे।
डीएम साहब ने प्रधानों से समस्याओं के बारे में जाना हाल और उन्होंने उनका जवाब देते हुए समस्याओं का निराकरण कराने का आश्वासन दिया और उसमें आपका सहयोग होगा तभी हम विकास का मार्ग खुलेगा सभी नव निर्वाचित प्रधानों को बधाई व हार्दिक शुभकामनाएं भी दी जिला प्रभागीय वन अधिकारी विमल कुमार सिंह SI अली हसन SI रणवीर सिंह SI भवन भूषण शर्मा SI महिपाल सिंह वन विभाग स्टाफ राजकुमार सारस्वत ने समस्त प्रधानों को 200 पौधे पीपल व सहेजना के पौधे प्रधानों को वितरण किए प्रशिक्षण के बाद प्रधानों से एक परीक्षा के तौर पर प्रश्नों के उत्तर टिक मार्क कर सही उत्तर के फार्म लेकर के जमा कराएं।
सासनी से देव प्रकाश की रिपोर्ट
Post a Comment