पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन में कोविड-19 महामारी के लगातार बढते संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए पर अग्निशमन विभाग की टीमों द्वारा किया गया सैनेटाइजेशन
हाथरस: मंगलवार को पुलिस अधीक्षक हाथरस विनीत जायसवाल के निर्देशन में कोविड-19 महामारी के लगातार बढते संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम/बचाव हेतु वृहद स्तर पर अभियान चलाकर अग्निशमन विभाग की टीमों द्वारा जनपद के थाना/पुलिस चौकी/रेलवे स्टेशन/विभिन्न कार्यालय/मुख्य स्थानो आदि पर सैनेटाइजेशन का कार्य किया गया । अग्निशमन विभाग की टीमो द्वारा कोविड-19 महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु सोडियम हाइड्रोक्लोराइड के घोल से जनपद के विभिन्न स्थानो 1. कलेक्ट्रेट परिसर 2. पुलिस चौकी कलेक्ट्रेट 3. विकास भवन हाथरस 4. थाना मुरसान 5. ब्लॉक परिसर मुरसान 6. ब्लॉक रोड मुरसान 7. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुरसान 8. पुलिस चौकी सलेमपुर 9. थाना हसायन 10. ब्लॉक परिसर हसायन 11. पशु चिकित्सालय हसायन 12. नगर पंचायत हसायन 13. चर्च रोड बाजार हसायन 14. मैन बाजार हसायन 15. देवी मन्दिर हसायन 16. वनखन्डेश्वर आश्रम हसायन 17. थाना हाथरस जंक्शन 18. रेलवे स्टेशन हाथरस जंक्शन 19. थाना जीआरपी हाथरस जंक्शन 20. थाना आरपीएफ हाथरस जंक्शन आदि स्थानो पर सैनेटाइजेशन का कार्य किया गया । इसके साथ ही लोगो से अपील की जा रही है कि अपने घरों एवं आसपास सफाई रखे जिससे कि कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें, कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु घर से निकलते समय मास्क का प्रयोग करें आपस में दो गज की दूरी बनाये रखे, हाथो को नियमित रूप से साबुन, हैण्डवास, सैनेटाईजर से साफ करते रहें I बहुत आवश्यक हो तभी घर से बाहर निकले I जनपद में जारी कोरोना कर्फ्यू का शतप्रतिशत पालन करें ।
Post a Comment