विकास खण्ड के सचिवों ने ग्राम पंचायत भवनों पर जा कर ग्राम प्रधान व सदस्यों को बुला कर समितियों का गठन किया
हाथरस: हसायन ब्लॉक के छीतुपुर में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत की 6 समितियों का गठन किया गया जिसमें सभापति व सदस्यों का चयन कर समितियों को एक्टिव किया गया। *6* समिति नियोजन एवं विकास समिति, शिक्षा समिति, निर्माण सिमित, स्वास्थ्य समिति, प्रशासनिक समिति, जल प्रबंधन समिति । हसायन पुलिस की मौजूदगी में सोसियल डिस्टेन्सिग का पालन करते हुए किया गया बैठक का आयोजन। समिति के सभापति व सदस्यो को कार्य व कार्य करने के तरीकों के बारे में बताते हुए एक्टिव रहने को बोला गया है।
रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन
Post a Comment