हाथरस 15 मई 2021 (सू0वि0)। जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में अपराहन 12 बजे कोविड-19 से प्रभावित बच्चों के प्रकरणों में निगरानी व आवश्यक कार्यवाही हेतु गठित बच्चों की सुरक्षा व संरक्षण हेतु जनपद स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग एवं आंगनबाड़ियों के माध्यम से प्रत्येक गांव/नगर में ऐसे देखरेख एवं संरक्षण से जरूरतमंद बच्चों को चिन्हांकन कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए और कोई भी व्यक्ति अवैध रूप से बच्चों को गोद लेने देने या महिलाओं की तस्करी संबंधी पेशकश करता है उक्त के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
जिला प्रोबेशन अधिकारी डी0 के0 सिंह ने महामारी के दौरान परित्यक्त, अनाथ, परिवार से बिछड़े या किसी भी प्रकार से परिवार विहीन अथवा देखरेख व संरक्षण की स्थिति में आने वाले बच्चों पर चर्चा की तथा इन बच्चों की विभिन्न आवश्यकताओं सभी बाल ग्रहों के बच्चों की कोविड-19 जांच, राशन, चिकित्सा, आश्रय तथा सामाजिक सुरक्षा में सहयोग दिए जाने हेतु विभागों के दायित्व निर्धारण पर चर्चा की गई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आर0 बी0 भास्कर, बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष श्रीमती रितु रानी अग्रवाल, संरक्षण अधिकारी विमल कुमार शर्मा, परामर्शदाता श्रीमती नीतू सिंह व सुश्री फारिहा नोशी, केस वर्कर वन स्टॉप सेंटर आदि उपस्थित रहे।
-----------------------------------------------------
Post a Comment