BBCN News की खबर का असर, DSO द्वारा छापामार कारवाही करते हुए कुन्तलों राशन का चावल पकड़ा
हाथरस: हनुमान पुलिस चौकी के अंतर्गत अवैध तरीके से चल रहे राशन के चावल खरीदने के कारोबार को छापामार कार्रवाई करते हुए जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा बंद कराया गया।
जनपद भर में कई जगह राशन में बांटने वाले चावल को खरीद कर गैरकानूनी तरीके से उसका स्टॉक करके राइस मिल को बेचा जा रहा था बीबीसी न्यूज़ पर खबर प्रकाशित होने के बाद जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा कई जगह छापामार कार्रवाई की गई जिसमें सासनी क्षेत्र के अंतर्गत हनुमानजी पुलिस चौकी के पास ग्राम अमोदा में चल रहे गैर कानूनी तरीके से चावल खरीदने के कार्य को छापामार कार्रवाई करते हुए बंद कराया गया जहां से कुंटल और चावल बरामद हुआ।
जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया उक्त अभियान निरंतर चलता रहेगा गैरकानूनी तरीके से राशन व चीनी खरीदने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
Post a Comment