हसायन के गांव खिटौली में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए हुआ वैक्सिनेशन
हाथरस हसायन विकास खण्ड के गांव खिटौली में हुआ वैक्सिनेशन। ग्राम प्रधान पवन कुमार सिंह ने घर घर जा कर लोगों से अपील की कि कोरोना की रोकथाम के लिए ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण कराये। जिससे कि कोरोना जैसी बीमारी को मात दे सकें। घर से बेबजह बाहर न निकलें, सामाजिक दूरी मास्क है जरूरी।
*रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*
Post a Comment