सासनी क्षेत्र के होटल पर खाने के पैसे के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में हुए झगड़े, CCTV वीडियो वायरल


 हाथरस भाजपा सांसद के गुर्गों द्वारा होटल मालिक तिरंगा सासनी के यहां जबरदस्ती शराब पीने खाना खाने के लिए जबरदस्ती होटल खुलवा कर शराब पीने के लिए बैठे होटल  मालिक ने लॉकडाउन में होटल बंद हो ने शराब न पीने के लिए मना करने पर दबंगई के  बल लाठी डंडो सरिया तथा  घुसो से  मारपीट की गयी  और तोड़फोड़ होटल में की गई किसी तरह जान बचाकर भागे और शोर मचाया उसके बाद सांसद के गुर्गे मोटरसाइकिल और  कार मैं बैठकर भाग गए  गंभीर होटल मालिक व कर्मचारी पुलिस से मदद मांगी उल्टा ही थाने में पीड़ित होटल मालिक व कर्मचारी को बैठा लिया घायल होटल मालिक व कर्मचारी का चिकित्सा परीक्षण नहीं कराया गया न कोई कार्रवाई की गई पुलिस सांसद के गुर्गों तक अभी तक कोई कार्रवाई नहीं कर पाई है दबंग सांसद के सामने पुलिस बेबस नजर आई  हाथरस भाजपा सांसद की दबंगई का यह वीडियो होटल मालिक द्वारा दिए गए बयान इसका जीता जागता प्रूफ है सांसद की दबंगई ब्लाक प्रमुख चुनाव अपने परिवार के व्यक्ति को लड़ाकर गुर्गों  के दम गुंडागर्दी का नंगा नाच कराया गया होटल मालिक दो वक्त की रोजी-रोटी कमाने वाले सड़क के किनारे ढाबे मालिक के साथ मारपीट कराना यह एक ऐसा जीता जागता उदाहरण क्षेत्र की जनता में चर्चा का विषय बना हुआ है

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.