अवैध शराब के निर्माण तथा बिक्री पर अंकुश लगाये जाने के दृष्टिगत जनपद में जारी "ऑपरेशन प्रहार" के तहत लगातार की जा रही है कार्यवाही तथा गांवो/कस्बों में चौपाल लगाकर विश्वास पर्ची बांट “जनसंवाद सैल” के माध्यम से लोगो को निर्भीक होकर सूचना देने हेतु किया जा रहा प्रोत्साहित


 अवैध शराब के निर्माण तथा बिक्री पर अंकुश लगाये जाने के दृष्टिगत जनपद में जारी "ऑपरेशन प्रहार" के तहत लगातार की जा रही है कार्यवाही तथा गांवो/कस्बों में चौपाल लगाकर विश्वास पर्ची बांट “जनसंवाद सैल” के माध्यम से लोगो को निर्भीक होकर सूचना देने हेतु किया जा रहा प्रोत्साहित

 


अवगत कराना है कि पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री विनीत जायसवाल के निर्देशन में अवैध शराब के निर्माण तथा बिक्री पर अंकुश लगाये जाने के दृष्टिगत जनपद मे जारी "ऑपरेशन प्रहार" के तहत हाथरस पुलिस द्वारा जनपद में अवैध शराब निर्माण व बिक्री करने वालो लोगो पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। जनपद में अवैध शराब के विरुद्ध अभियान में समस्त प्रभारी निरीक्षक/चौकी प्रभारी/हल्का प्रभारी/बीट आरक्षी को निर्देशित कर दिया गया है कि अपने अपने क्षेत्र में सूचना संकलित कर अवैध शराब बिक्री व निर्माण करने वालो के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाये तथा इस अभियान में नव निर्वाचित प्रधानो/पूर्व प्रधानो/ग्राम चौकीदारों से भी सहायता लेकर गांव/मोहल्लों के विषय मे अवैध शराब बिक्री व निर्माण करने वालो लोगो के बारे में जानकारी अविलंब कार्यवाही की जा रही है ।



साथ ही जनपद में संचालित 'जनसंवाद सैल' के माध्यम से भी गांवो/कस्बों के सभ्रान्त व्यक्तियो तथा ग्राम प्रधान, पूर्व प्रधान आदि लोगो से फोन से संपर्क कर गांव/कस्बो की जानकारी प्राप्त की जा रही है जिससे अवैध शराब बेचने या बनाने वाले व्यक्तियों के बारे में जानकारी कर उनपर अंकुश लगाया जा सके ।



इसी क्रम में समस्त समस्त क्षेत्राधिकारी/प्रभारी निरीक्षको द्वारा अपने अपने क्षेत्र के गांवो/कस्बो में विश्वास पर्ची बांटकर/चौपाल लगाकर लोगो को प्रोत्साहित किया जा रहा है कि अगर आपके क्षेत्र में या गांव में कही भी कोई अवैध शराब बिक्री या बनाई जा रही है, तो इसकी सूचना तत्काल विश्वास पर्ची के पीछे लिये नम्बरो में निर्भिक होकर दे । आपका नाम पता गोपनीय रखा जायेगा तथा अवैध शराब बेचने व बनाने वालो के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी । तथा गांवो में जाकर पोस्टर भी चिपकाये जा रहे है जिससे लोगो से ज्यादा से ज्यादा सूचना संकलित कर कड़ी कार्यवाही की जा सके । गांवो/मौहल्लो में चौपाल के दौरान सभी से पब्लिक एड्रैस सिस्टम के माध्यम से भी अपील की जा रहा है कि शराब स्वास्थ्य के लिये हानिकारक है इसलिये अवैध शराब न ही खरीदे और न ही अवैध शराब का सेवन करे । अगर आपके आस पास कोई अवैध शराब बेचता या बनाता है तो पुलिस को सूचना कडी कानूनी कार्यवाही की जायेगी ।  साथ ही आमजन को अवगत कराया जा रहा कि कोविड-19 महामारी के लगातार बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत शासन द्वारा जारी गाईडलाइन का पालन करन हेतु तथा अवगत कराया जा रहा है कि बेवजह घर से बिल्कुल न निकले, सभी मास्क का नियमित का प्रयोग करते रहे तथा सोशल डिस्टेन्सिंग के नियमो का पालन अवश्य करे । 

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.