युवाओं द्वारा ओढ़पुरा शमशान ग्रह की जमीन को जेसीबी से कराया समतल
हाथरस: वार्ड नंबर 11 के क्षेत्र ओढ़पुरा श्मशान गृह में क्षेत्रीय सभासद की मौजूदगी में पूरी युवा टीम के साथ श्मशान की जेसीबी के माध्यम से जमीन को समतल कराया गया। साथ ही सफाई अभियान चलाया गया। टीम में मौजूद युवा समाजसेवी बसपा शहर अध्यक्ष आबिद अली सभासद प्रतिनिधि वार्ड नंबर 11 तथा तरुण कुमार, मनोज कुमार, सुनील कुमार, रोहताश कुमार, सतीश कुमार के माध्यम से पूरी टीम के द्वारा निजी पैसा खर्च कर शमशान भूमि को समतल कराया गया। इस कार्य को देखकर क्षेत्रीय लोगों ने पूरी युवा समाजसेवी टीम की भूर भूर प्रशंसा की और टीम के द्वारा बताया गया कि ऐसे ही कार्य आगे भी निरंतर चलते रहेंगे।
Post a Comment