कानऊ में जाँच करने गई पुलिस टीम को ग्रामीडों ने घेरा, बताया चुनावी रंजिश का मामला
हाथरस: कोतवाली हसायन में ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर एक बीडीसी के जेठ द्वारा दी गयी तहरीर की जांच करने कानऊ गांव गये सीओ सिकन्दराराऊ को सुमन्त किशोर सिंह व ग्रामीणों ने बताया कि यह मुकद्दमा झूठा है। चुनाव में हमे परेशान करने के लिए यह सब विपझियों के द्वारा किया जा रहा है। वही सीओ सिकन्दराराऊ सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि हम तो जांच करने गए थे। हमें जांच नही करने दी गयी।
Post a Comment