हाथरस बिना मास्क के अंदर जाने से रोकने पर बैंक के पुलिस गार्ड से मारपीट
हाथरस: मामला है सादाबाद बैंक ऑफ बड़ौदा का जहां बैंक के अंदर एस के शर्मा पीआरडी गार्ड की ड्यूटी थी । गार्ड ने बताया के एक व्यक्ति बिना मास्क के अंदर जाने की कोशिश कर रहा था उसे रोकने पर उसे दूसरे व्यक्ति ने आकर उसे पीछे से थप्पड़ मारते हुए पटक मार दी इसे गार्ड के कई जगह चोटें आई हैं सूचना मिलते ही कस्बा इंचार्ज जोगेंद्र सिंह मुन्नालाल मैं फोर्स के पहुंच गए और झगड़ा करने वाले युवक सहित गार्ड को भी थाने ले आए सीसी टीवी कैमरे में कैद हुई घटना के बाद व्यापारी व गार्ड कोतवाली में है फिलहाल पुलिस की जांच जारी है।
Post a Comment