विद्युत फॉल्ट के कारण तार टूटकर सड़क पर गिरा बाइक सबार भाई बहन हुए ज़ख्मी
हाथरस: सासनी नेशनल हाईवे बिजली घर के सामने आज शाम बाइक सवार भाई बहन ननिहाल से लौट रहे सड़क क्रासिंग विद्युत तार में फॉल्ट होने से अचानक तार टूट कर सड़क पर आ गिरा जिससे चलती बाइक सवार के उपर गिरा जिससे भाई बहन सुशील कुमार चंचल कुमारी निवासी आई टी आई रोड अलीगढ़ चपेट में आने से दुर्घटनाग्रस्त हुए लोगों की भीड़ इक्कठे हो गए घायलों को उपचार के लिए प्राइवेट अस्पताल सासनी से गम्भीर हालत को देखते हुए समाज सेवकों की मदद से अलीगढ़ भेजा।
सासनी से देव प्रकाश की रिपोर्ट
Post a Comment