सिकंदराराऊ पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, एक चोरी की मोटरसाइकिल व ₹1000 किए बरामद


 सिकंदराराऊ पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, एक चोरी की मोटरसाइकिल व ₹1000 किए बरामद


हाथरस: मंगलवार को पुलिस अधीक्षक हाथरस विनीत जायसवाल के आदेशानुसार चलाये जा रहे सघन चैकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ के कुशल पर्यवेक्षण में थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस द्वारा आमजन के सहयोग से लूट की घटना कारित करने वाले दो शातिर अभियुक्तो को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की, जिसके कब्जे से चोरी की मोटरसाईकिल UP81 AJ 3735 व 1000 रुपये नगद (लूटे हुये) बरामद हुआ है । गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध थाना सिकन्द्राराराऊ पर सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । पकड़े गए आरोपी का नाम अशोक यादव पुत्र जयवीर सिंह यादव नि0 यादव नगर जगदम्बा होटल के पीछे रेलवे स्टेशन के पीछे कस्बा व थाना सि0राऊ जिला हाथरस व शीलू उर्फ सुरेन्द्र यादव पुत्र रामवीर सिंह निवासी लालगढी थाना सि0राऊ जिला हाथरस है।

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.