हसायन कोतवाली प्रभारी अवधेश कुमार ने कस्बा हसायन में कोरोना वैश्विक महामारी की रोकथाम के लिए व्यापारियों के साथ की बैठक


 *हसायन कोतवाली प्रभारी अवधेश कुमार ने कस्बा हसायन में कोरोना वैश्विक महामारी  की रोकथाम के लिए  व्यापारियों के साथ की बैठक।*

कोतवाली प्रभारी अवधेश सिंह ने बैठक में  लोकडाउन के नियमो का कड़ाई से पालन करने के लिये कहा जैसे- व्यापारी व ग्राहक मास्क का प्रयोग करें, बार बार हाथ धोते रहें, घर से बेबजह बाहर न निकलें, सामाजिक दूरी मास्क है जरूरी।।  सभी उपस्थित व्यवसायियों से कहा कि यदि किसी को कभी कोई समस्या हो तो कोई भी व्यक्ति कभी भी मिल सकता है।

वही कोतवाली प्रभारी अवधेश कुमार का अखिल भारतीय व्यापार मंडल अध्यक्ष बसंत कुमार सौनी ने पुष्प माला पहनाकर  स्वागत सम्मान किया। पुलिस टीम में तेजेन्द्र प्रताप सिंह एस आई, फुलवारी सिंह राणा उपस्थित थे। बैठक में  विष्णु दत्त वाष्णेय,  मनोज कुमार गुप्ता,   चेयरमैन पति  चंद्र प्रकाश माहोर ,पूर्व चेयरमैन सोनू अग्रवाल, राहुल वार्ष्णेय ,यादराम सिंह छौंकर, कैलाश पंडित, सभासद हिमांशु वाष्णेय, किशनलाल वार्ष्णेय, कपिल कुमार ,चंकी भारद्वज , बॉबी गुप्ता भोला अग्रवाल आदि वरिष्ठ व्यापारी उपस्थित रहे।

*बाईट-अवधेश कुमार सिंह थाना प्रभारी हसायन*

*रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.