हाथरस हसायन जरेरा पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव भैंकुरी पेंठ में दुकान लगाने की जगह को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद। विवाद इतना बढ़ा की मार पीट तक बात आ गई और दोनों पक्षों में लोगों को हाथ और सर में चोटें आईं। मौके पर पहुंचे हसायन थाना प्रभारी मृदुल कुमार सिंह ने घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हसायन लाए।।
*रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*
Post a Comment