हसायन के गांव सांकरपुर में मौसेरे भाई-बहन की रक्त रंजित अवस्था में मिले शव
हाथरस: हसायन के गांव शांकरपुर में मौसेरे भाई बहिन के अपनी ननिहाल में रक्त रंजित अवस्था में शव पडे हुए मिले। शव मिलने से गांव में मचा हडकंप।लड़की का नाम प्राची पुत्री वीरपाल उम्र लगभग 15 वर्ष निवासी लढौटा, लड़के का नाम राजा पुत्र राधा चरण उम्र लगभग 22 वर्ष निवासी मिर्ग़ा मई है। दोनों की हत्या का कारण साफ नही है। हरिनाम व ज्ञाप्रसाद पुत्र हेतराम के यहां आए हुए थे। लड़की ननिहाल में 15 दिन व लड़का 4 दिन पहले आया था। मौके पर पहुँचे अवधेश कुमार सिंह थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ व सुरेंद्र सिंह सी ओ सिकन्दरा राउ, ए एस पी, एस पी, डॉग स्क्वायड । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिवारीजानो का रो रो के बुरा हाल।
*रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*
Post a Comment