*हाथरस हसायन के गांव बरसा मई में चुनावी रंजिश को लेकर मारपीट एवं पथराव व दर्जन भर से ज्यादा घायल पूर्व प्रधान व वर्तमान प्रधान के समर्थको के बीच वोटों को लेकर जमकर हुआ झगड़ा चले लाठी डंडे हुई फायरिंग। झगड़े की सूचना पर मौके पर पहुची हसायन पुलिस व सिकन्दरा राउ पुलिस और क्षेत्राधिकारी सिकन्दरा राउ ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुँचाया। गाँव में भारी पुलिस फ़ोर्स तैनात।*
*रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*
Post a Comment