सभासद व राशन डीलर द्वारा समस्त राशन कार्ड धारकों की कराई स्क्रीनिंग

आज राशन डीलर धर्मेंद्र कुमार व सभासद वार्ड नंबर 11 श्रीमती नूरजहां तथा सभासद प्रतिनिधि बसपा शहर अध्यक्ष आबिद अली व प्रमुख समाज सेविका सुश्री सुनीता  शर्मा द्वारा शासन के आदेशानुसार फ्री राशन ( खाद्यान्न) सभी राशन धारक को वितरण किया गया तथा कोविड-19 वैश्विक कोरोना महामारी  के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सभी राशन धारकों का टेंपरेचर ऑक्सीमीटर पल्स मीटर चेक कराया गया और हाथों को हैंड  सेनैटाइजर कराया गया तथा सभी को मास्क वितरण किए गए तथा सभी राशन धारकों से 2 गज दूरी मास्क है जरूरी घर पर रहने की अपील की तथा सभी राशन धारकों ने इन सभी सुविधाओं को देखकर राशन प्राप्त करते हुए राशन डीलर धर्मेंद्र कुमार सभासद नूरजहां प्रमुख समाज सेविका सुनीता शर्मा बसपा शहर अध्यक्ष आबिद अली का आभार व्यक्त करते हुए भूर भूर प्रशंसा की और युवा समाजसेवी कौशल कुमार द्वारा सभी राशन धारकों का शारीरिक तापमान मशीन से चेक कराया गया इस मौके पर दौलतराम  भीकम्बर दिगंबर भूरी सिंह रामदास संजू देवी रुक्मणी देवी हरपाल सिंह रेशमा देवी जीतू कुमार मुकेश नगीना नागिन अकबर खान वीरपाल सिंह संजय राधेश्याम सत्येंद्र कुमार शिव कुमार देवीराम तथा अन्य लोग मौजूद रहे

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.