शाहीन बाग दिल्ली मे वरिष्ठ पत्रकार और कैमरा मेन के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर ग्रामीण पत्रकार ऐसोशिऐसन ने राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
सिकंदराराऊ / दिनांक 24 को दिल्ली के शाहीन बाग मे कवरेज करने के दोरान कुछ दोषीयों ने न्यूज नेशन के वरिष्ठ पत्रकार और कैमरा मेन के साथ जमकर मारपीट की थी जिसको लेकर पत्रकारों मे काफी आक्रोश व्याप्त है जिसको लेकर आज सिकंदराराऊ ग्रामीण पत्रकार ऐसोशिऐसन के समस्त पत्रकारों ने तहसील अध्यक्ष नीरज गुप्ता के नेतृत्व मे उपजिलाधिकारी विजय शर्मा को दोषीयों पर कडी कारवाई कर जेल भेजने के लिए माननीय राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा ज्ञापन मे उल्लेख किया है कि दोषीयों ने चौथे स्तम्भ मीडिया का गला घोटने का काम किया है जिसको पत्रकार ऐसोशिऐसन कतई बर्दाश्त नही करेगी आगे कहा कि ऐसे दोशी आरोपीयों की शीघ्र गिरफ्तारी की जानी चाहिए अन्यथा पत्रकार ऐसोशिऐसन आंदोलन करने के लिए वाधय होगा इस/ मौके पर प्रमुख रूप से पवन पंडित / मनोज पंडित / अजीत शर्मा / सुशील पुंढीर / रविन्द्र यादव /विजय वर्ती पाठक / रितुराज चंचल / पंकज यादव / अखलाक भारती / संदीप पुंढीर / विनय चतुर्वेदी आदि पत्रकार मौजूद थे।
सिकंदराराऊ / दिनांक 24 को दिल्ली के शाहीन बाग मे कवरेज करने के दोरान कुछ दोषीयों ने न्यूज नेशन के वरिष्ठ पत्रकार और कैमरा मेन के साथ जमकर मारपीट की थी जिसको लेकर पत्रकारों मे काफी आक्रोश व्याप्त है जिसको लेकर आज सिकंदराराऊ ग्रामीण पत्रकार ऐसोशिऐसन के समस्त पत्रकारों ने तहसील अध्यक्ष नीरज गुप्ता के नेतृत्व मे उपजिलाधिकारी विजय शर्मा को दोषीयों पर कडी कारवाई कर जेल भेजने के लिए माननीय राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा ज्ञापन मे उल्लेख किया है कि दोषीयों ने चौथे स्तम्भ मीडिया का गला घोटने का काम किया है जिसको पत्रकार ऐसोशिऐसन कतई बर्दाश्त नही करेगी आगे कहा कि ऐसे दोशी आरोपीयों की शीघ्र गिरफ्तारी की जानी चाहिए अन्यथा पत्रकार ऐसोशिऐसन आंदोलन करने के लिए वाधय होगा इस/ मौके पर प्रमुख रूप से पवन पंडित / मनोज पंडित / अजीत शर्मा / सुशील पुंढीर / रविन्द्र यादव /विजय वर्ती पाठक / रितुराज चंचल / पंकज यादव / अखलाक भारती / संदीप पुंढीर / विनय चतुर्वेदी आदि पत्रकार मौजूद थे।
Post a Comment