सिकंदराराऊ कस्बा मे फिर से दिया अज्ञात चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम एक युवक के बैग को किया पार
सिकंदराराऊ / कस्बा से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक अज्ञात बदमाश कहीं न कहीं लूट और चोरी जेसी घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते है जिससे लोगों मे भय व्याप्त है पुलिस केवल लूट या चोरी की घटना के शिकार हुए पीड़ित की तहरीर लेकर जांच करती रहती है लेकिन येसे शातिर अभी पुलिस की पकड से दूर है आपको बता दे कि दो दिन पहले जीटी रोड पर अज्ञात चोरो ने तीन दुकानो की छत काटकर नगदी सहित अन्य समान को पार कर फरार हो गए है उसके दूसरे दिन ही दिन दहाड़े एक अधेड से तीस हजार रुपये लूटकर फरार हो गए जिसके बाद 24 घंटा नहीं वीते अपने गांव से सिकंदराराऊ आये अनार सिंह पुत्र जुगेन्द्र सिंह निवासी नगला पीपली का बैग और मोबाइल फोन और पांच हजार रुपये की नगदी कोतवाली के सामने से चोरी कर अज्ञात चोर फरार हो गए पीड़ित का कहना है कि मे भागते हुए कोतवाली गया लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही चोर मैरे बैग को लेकर भाग गए हालांकि इस मामले की कोतवाली मे तहरीर नही दी गई है।
सिकंदराराऊ / कस्बा से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक अज्ञात बदमाश कहीं न कहीं लूट और चोरी जेसी घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते है जिससे लोगों मे भय व्याप्त है पुलिस केवल लूट या चोरी की घटना के शिकार हुए पीड़ित की तहरीर लेकर जांच करती रहती है लेकिन येसे शातिर अभी पुलिस की पकड से दूर है आपको बता दे कि दो दिन पहले जीटी रोड पर अज्ञात चोरो ने तीन दुकानो की छत काटकर नगदी सहित अन्य समान को पार कर फरार हो गए है उसके दूसरे दिन ही दिन दहाड़े एक अधेड से तीस हजार रुपये लूटकर फरार हो गए जिसके बाद 24 घंटा नहीं वीते अपने गांव से सिकंदराराऊ आये अनार सिंह पुत्र जुगेन्द्र सिंह निवासी नगला पीपली का बैग और मोबाइल फोन और पांच हजार रुपये की नगदी कोतवाली के सामने से चोरी कर अज्ञात चोर फरार हो गए पीड़ित का कहना है कि मे भागते हुए कोतवाली गया लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही चोर मैरे बैग को लेकर भाग गए हालांकि इस मामले की कोतवाली मे तहरीर नही दी गई है।
Post a Comment