हसायन के हनुमान इंटर कॉलेज में मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस
हाथरस: 25 जनवरी 2020 को नोडल केंद्र श्री हनुमान इंटर कॉलेज हसायन में 10 वां राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस मनाया गया । जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओ के अलावा सभी छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों ने मतदान की शपथ ली । तथा मतदाता जागरूकता रैली श्री हनुमान इंटर कॉलेज से मुख्य बाजार से गुजरती हुई दीन दयाल उपाध्याय तिराहे तक पहुंची । रैली का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर कोतवाली प्रभारी डी के सिसौदिया एवं खंड विकास अधिकारी श्रीमती गरिमा खरे ने किया। साथ में प्रधानाचार्य आर पी शर्मा उपस्थिति रहे । रैली में ब्लॉक के हनुमान इंटर कॉलेज के अलावा संकट मोचन इंटर कॉलेज , संकट मोचन आईo टीo आईo अंडोली ,जूनियर हाई स्कूल हसायन , श्याम बिहारी शिशु मन्दिर हसायन , एस० एच ० विद्यायल हसायन , एस० पी० सिंह विद्यालय हसायन के छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों ने प्रतिभाग किया ।
रिपोर्ट- *यतेन्द्र प्रताप(शिवम जादौन)*
Post a Comment