सासनी: सासनी पंचायती राज विभाग द्वारा फिट इंडिया मुममेंट के तहत सासनी के एल जैन इंटर कालेज में सीडीओ आरबी भास्कर व प्रधानाचार्य डॉ दीपक जैन, यतेन्द्र कुमार सिंह, कुलदीप सिंह, प्रेमचन्द्र ग्राम विकाश अधिकारी ने छात्रों की साइकिल रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया और कस्वा में होकर विजयगढ़ रॉड नानऊ से होते हुए निकाली गई।
सासनी से देव प्रकाश की रिपोर्ट
सासनी से देव प्रकाश की रिपोर्ट
Post a Comment