हसायन में श्री संकट मोचन हनुमान जी एवं महा प्रभु राम लला का 16 वा प्रकाश उत्सव मनाया गया, निकली कलश यात्रा
हाथरस: हसायन में श्री संकट मोचन हनुमान एवं महाप्रभु रामलाल सोलहवां प्राकट्य उत्सव का 7 दिवसीय समारोह का आयोजन हुआ। श्री राम कथा की अमृत वर्षा 30 जनवरी से 5 फरवरी चलेगी, पंडित श्री माधव श्याम जी वृंदावन वाले कथा सुनाएंगे। जिसके चलते अंडोली में भव्य कलश यात्रा निकली गई , जिसका शुभारंभ हसायन कोतवाली प्रभारी डीके सिसोदिया जी ने फीता काटकर किया। आरपी शर्मा प्रधानाचार्य राज्य सरकार से सम्मानित ने सभी धर्मप्रेमी जनता से अधिक से अधिक संख्या में पहुचने की अपील की है।
रिपोर्ट यतेन्द्र प्रताप (शिवम जादौन)
Post a Comment