एंकर -हाथरस सिटी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण डीआरएम दिनेश कुमार ने किया, निरीक्षण की सूचना मिलते ही हाथरस सदर विधायक हरिशंकर माहौर हाथरस नगर पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा हाथरस सिटी रेलवे स्टेशन पहुंच गए। काफी इंतजार के बाद गेट से बाहर निकले रेलवे डीआरएम दिनेश कुमार ने विधायक व नगर पालिका अध्यक्ष से मुलाकात की। इस मौके पर सदर विधायक हरिशंकर माहौर ने डीआरएम को लिखित पत्र दे कर कुछ ट्रेनों के हाथरस रोकने की मांग की, साथ ही ओवर ब्रिज बनने से होने वाली दिक्कतों के चलते पैदल यात्रियों के लिए एक फ्लाई ओवर ब्रिज बनाने की भी मांग की। बताते हैं कि रेलवे डीआरएम का यह विंडो निरीक्षण था। सदर विधायक हरिशंकर माहौर से खास बात कर डीआरएम को दिए पत्र की जानकारी ली।
रिपोर्ट- धीरज चन्देल
Post a Comment