सिकंदराराऊ बवाल के आरोपी पत्थरबाजों को शीघ्र किया जायेगा गिरफ्तार: एसपी
नवागुंतक पुलिस अधीक्षक गौरव भंसवाल ने वुधवार की दोपहर में अचानक कोतवाली का निरीक्षण किया जहां पर सभी व्यवस्थायें ठीक मिली जिनको देखकर एसपी ने संतोष जताया। वही कोतवाली में हो रहे नवनिर्माण कार्य को शीघ्र पूरा कराने की बात कही तथा उक्त कार्य के लिये प्रयाप्त मात्रा में बजट होने की बात भी एसपी ने कही।
वही एक सवाल के जवाब में एसपी गौरव भंसवाल ने कहा कि गत माह सिकंदराराऊ में सीएए के विरोध को लेकर हुये बबाल प्रकरण में वीडिओ व फोटोग्राफी के आधार पर चिन्हित किये गये पत्थरबाज आरोपियों को किसी भी कीमत पर बख्सा नही जायेगा। और उनको शीघ्र छापामार कार्यावाही के दौरान गिरफ्तार करके जेल भेजने के निर्देश दे दिये गये है।
वुधवार की दोपहर में नवागुंतक एसपी गौरव भंसवाल ने अचानक कोतवाली पर आकर निरीक्षण किया और उन्होने इस दौरान वैरक, मालखाना, हवालात, कम्प्यूटर रूम, सहित पूरे कोतवाली परिसर का बारीकी से निरीक्षण किया।
रिपोर्ट--- सुशील कुमार
Post a Comment