किसानों तक पहुंचकर चौपाल लगाकर बताई गाड़ियों की खूबियां
हाथरस: महिंद्रा एवं चौपाल सागर हाथरस दुवारा सयुंक्त रूप से ग्राम लुटसान में किसानों के बीच पहूच कर ग्राहक दिवस का आयोजन किया। जिसमें उनकी सुविधा अनुसार गाड़ियों की प्रदर्शनी की गई। जिसमें किसानो, आढ़तियों एवं अन्य व्यापारियों ने जानकारी प्राप्त की।
इस ग्राहक दिवस आयोजन की लोगों ने खूब सराहना की क्योंकि इस तरह का आयोजन किसानों के बीच में आकर उनकी सुविधा अनुसार किया गया। इस मौके पर महिंद्रा एवं आई टी सी के अधिकारी अनुपम पांडे , रिंकू शर्मा, ऋषि सक्सेना , आशीष , अनुराग आदि मौजूद रहे।
हाथरस: महिंद्रा एवं चौपाल सागर हाथरस दुवारा सयुंक्त रूप से ग्राम लुटसान में किसानों के बीच पहूच कर ग्राहक दिवस का आयोजन किया। जिसमें उनकी सुविधा अनुसार गाड़ियों की प्रदर्शनी की गई। जिसमें किसानो, आढ़तियों एवं अन्य व्यापारियों ने जानकारी प्राप्त की।
इस ग्राहक दिवस आयोजन की लोगों ने खूब सराहना की क्योंकि इस तरह का आयोजन किसानों के बीच में आकर उनकी सुविधा अनुसार किया गया। इस मौके पर महिंद्रा एवं आई टी सी के अधिकारी अनुपम पांडे , रिंकू शर्मा, ऋषि सक्सेना , आशीष , अनुराग आदि मौजूद रहे।
Post a Comment