रजवाहा की पटरी कटने से सैकड़ों बीघा फसल हुई जलमग्न
हाथरस: हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गाँव लडाबली व पहाडपुर के किसानों की फसल रजवाह की पटरी कटने से जलमग्न हो गयी। जिसके कारण किसानों को काफी नुकसान हुआ है। किसानों की पचास विघा फसल पानी मे डूब गई, जिसमे लाखो रुपये का नुकसान बताया जा रहा है। पीड़ित किसानों की माग है कि उन्हें सरकारी सहायता मिलनी चाहिए ,जिससे किसान दुबारा अपनी फसल कर सके और उन्हें राहत मिल सके।
----------
Post a Comment