बेटियों को जन्म देने वाली माताओं को पालिकाध्यक्ष ने किया सम्मानित
हाथरस: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की पांचवी वर्षगांठ पर बागला जिला अस्पताल में पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा तथा नगर पालिका परिषद द्वारा शुरू की गई महत्वाकांक्षी योजना मेरी बेटी मेरा अभिमान के अंतर्गत बेटियों को जन्म देने वाले माता पिता को बेटी के जन्म प्रमाणपत्र व मिष्ठान देकर सम्मानित किया गया।।नगर चेयरमैन आशीष शर्मा ने कहा कि बेटियां हमारे समाज को जोड़ती हैं तथा बिना बेटियों की समाज आगे नहीं बढ़ सकता। इस मौके पर जिला संयोजिका श्रीमती शालिनी पाठक, समाजसेवी मधु शंकर अग्रवाल, अधिवक्ता गौरव अग्रवाल, ललित शर्मा, नीरज उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment