बनवारीपुर के प्रधान उदय प्रताप की कैंसर से हुई मौत, क्षेत्र में शोक
हाथरस: हसायन विकास खण्ड के गांव बनवारी पुर में सबसे कम उम्र के प्रधान बने उदय प्रताप(बब्बू) का कैंसर से पीड़ित होने के कारण आज स्वर्गवास हो गया। जो कि प्रधान संगठन के अध्यक्ष थे। उदय प्रताप का उपचार दिल्ली हॉस्पिटल में चल रहा था। उनके पार्थिव शरीर को आज बनवारी पुर लाया गया।सारे गाँव मे शोक की लहर। ब्लॉक के सभी प्रधानों ने व कई पूर्व विधायको ने श्रंद्धाजलि दी।
रिपोर्ट- यतेन्द्र प्रताप( शिवम जादौन)
Post a Comment