श्री संतोष कुमार हरभेजी चन्देल इण्टर कालेज में मनाया गया स्वच्छता जागरूकता पखवाडा 2020
हाथरस: हाथरस जक्शन क्षेत्र के गाँव महौ स्थित श्री संतोष कुमार हरभेजी चन्देल इण्टर कालेज में स्वच्छता जागरूकता पखवाडा 2020मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे हाथरस ब्लाक प्रमुख अमर सिंह पाण्डेय, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी महौ एसपी सिंह ने भाग लिया। वही स्कूली छात्र छात्राओं ने स्वच्छता पर कार्यक्रम भी पेश किये। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को पुरस्कार भी दिये गए। इस अवसर पर क्षेत्रीय संचार अधिकारी नीरज कुमार भट्ट, धर्मेंद्र कुमार अग्रवाल, विशेष चौधरी, प्रधान रीता नरबरिया, दिनेश नरबरिया, विद्यालय संस्थापक संतोष कुमार चन्देल प्रधानाचार्य भूपेन्द्र कुमार चन्देल, डा. गजेन्द्र व समस्त स्कूल स्टाफ मौजूद रहे।
Post a Comment