शिव शक्ति जागरण यात्रा 2020 के लिए हुआ मंथन

हर वर्ष की भांति शिवरात्रि महापर्व पर आयोजित होने वाले शिवशक्ति जागरण यात्रा 2020 के आयोजन को लेकर एक बैठक डॉ प्रदीप गर्ग के आवास पर मनोज वार्ष्णेय की अध्यक्षता तथा अलकेश यादव के संचालन में सम्पन्न हुई बैठक के दौरान आयोजक मंडल, कोष समिति, संग्रह टोली, प्रचार समिति, संपर्क टोली तथा संरक्षक मंडल का गठन किया गया ।

बैठक के दौरान डॉ प्रदीप गर्ग को कोष व्यवस्थापक तथा शिवदत्त उपाध्याय को कोष निरीक्षक के दायित्व पर सर्व सम्मति से मनोनीत किया गया आयोजक मंडल में अलकेश यादव ,भोला ठाकुर ,मनोज वार्ष्णेय, निर्मल दास,मुकुल गुप्ता, अमितोष राठी, विवेकशील राघव, निशान्त चौहान,धर्मेंद्र सिसोदिया, विवेक यादव,सचिन पुंढीर, विपिन लाल आदि
संग्रह टोली -डॉ प्रदीप गर्ग, मनोज वार्ष्णेय, विवेकशील राघव, पारस गुप्ता, मुकुल गुप्ता, अभिषेक वार्ष्णेय, निर्मल दास, धीरज वार्ष्णेय, अलकेश यादव, भोला ठाकुर,संतोष यादव आदि को मनोनीत किया गया
कोष व्यवस्था पर डॉ प्रदीप गर्ग ने नगर एवं क्षेत्र के सभी दानदाताओं को अनुरोध किया कि संग्रह टोली के अतिरिक्त किसी भी व्यक्ति को दान न दें ।
संग्रह टोली को दिए गए दान की आय व्यय का विवरण दानदाताओं को जागरण यात्रा सम्पन्न होने के बाद उपलब्ध करा दिया जाएगा सम्पूर्ण समितियों का उद्देश्य जागरण यात्रा को भव्य एवं पारदर्शी बनाना है
शिवशक्ति जागरण यात्रा का स्वरूप अभूतपूर्व होगा ।
बैठक के दौरान विजयप्रताप सिंह, अतुल चौहान,रानू चौहान, दिलीप ठाकुर, धर्मेंद्र टाइगर, अखिल वार्ष्णेय, रोहित वाल्मीकि, अतुल यादव, चक्रवीर यादव, पिंटू यादव, गुल्ला यादव, गौरव सिसोदिया, मनोज ठाकुर, विपिन यादव आदि सहित दर्जनों शिवभक्त मौजूद थे ।

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.