चंदपा में पिता की ननिहाल के बाहर पेड़ पर लटका मिला 22 वर्षीय युवक का शव


       
हाथरस:-पिता की ननिहाल में 22 वर्षीय युवक का शव गांव के बाहर पेड़ लटका हुआ देखकर ग्रामीणों में मंचा हड़कंप। सूचना के बाद मौके पर पंहुची थाना पुलिस ने युवक के शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
       आपको बता दे मामला जिले के थाना कोतवाली चंदपा क्षेत्र के महमूदपुर ब्राह्मण का है। जिले थाना कोतवाली मुरसान क्षेत्र के गांव नवीपुर छोटुआ के रहने वाले सत्यप्रकाश की गांव महमूदपुर ब्राह्मण में ननिहाल है। बुधवार की सुबह तड़के सत्यप्रकाश के 22 वर्षीय पुत्र बन्टी का शव पिता की ननिहाल में गांव के बाहर पेड़ पर संधिग्ध परिस्थितियों में लटका हुआ मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मंच गया। वंही पेड़ पर बन्टी का शव लटका हुआ मिलने की सूचना पाकर परिजन व थाना कोतवाली चंदपा पुलिस मौके पर पंहुच गई। -वंही थाना कोतवाली चंदपा पुलिस ने बन्टी के शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आत्महत्या व हत्या दोनों पहलुओं को लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

बाइट:-सिद्धार्थ वर्मा - अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस।
बाइट:-जंगल सिंह - मृतक बन्टी का रिश्तेदार।

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.