हाथरस जंक्शन पुलिस की शिथिलता के परेशान किसान ने लगाई पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुुहार


        
हाथरस जंक्शन पुलिस की शिथिलता के परेशान किसान ने लगाई पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुुहार
-किसान के चोरी हुआ सीमेंट के लट्ठे व तार बरामद हुआ आरोपी के घर से
-मुकदमा दर्ज होने के बाद भी आरोपी घूम रहे खुले आम, दे रहे जान से मारने की धमकी
हाथरसः वीरेंद्र सिंह पुत्र कुंवरजीलाल निवासी नगला मान थाना हाथरस जंक्शन ने गुरूवार को अपर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की और बताया कि मेरे खेत पर गांव के ही दबंग भूमाफियाओं की नजर है, इन भूमाफियाओं से बचने के लिए खेत की चारों ओर सीमेंट के लट्ठे व तार लगवा दिए लेकिन दूसरे दि ही गांव के सतीश छोंकर, रिषभ छौंकर व पियूष छोंकर ने उक्त सभी ने हजारों रूपये कीमत के 16 सीमेंट के लटठे व ढेड कुंटल कटीले तार उखाड दिए और चोरी करने के बाद अपने घर में छिपा दिए। जिसकी शिकायत मैंने 13 अक्टूबर 2019 को कोतवाली हाथरस जंक्शन पूलिस से कि जहां कार्यरत पुलिस अधिकारी ने कार्यवाही करते हुए सभी लट्ठे व तार आरोपियों के घर से बरामद कर के कोतवाली में लाकर रख दिए। लेकिन तीन माह बीत जाने के बाद भी न तो मुझे मेरा सामान प्राप्त हुआ न ही उक्त आरोपियों को पुलिस ने पकडा व सभी दबंग आए दिन मेरे बेटों को किसी झूठे मुकदमें में फसाने व जान से मारने की धमकी देते रहते हैं ताकि में केस वापस लेलूं। देखने की बात यह भी है कि जब मुकदमा दर्ज हो चुका है तो अभी तक मामले में न तो चार्जशीट दाखिल हुई ना हीं मेरा सामान मुझे दिया गया। यह देखकर तो एैसा लगता है कि पुलिस कहीं न कहीं मिली हुई है। 

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.