हाथरस हसायन के मोहल्ला कोलियांन में आज दिनांक 12/01/2020 को समय 17:30 बजे अभियुक्तगण 1. होरीलालs/o लाल सिंह मो0 शिषग्रान 2. अर्जुन s/o मुन्नालाल निवासी मो0 कोलीयन 3. सुजीत कुमार शर्मा s/o यज्ञदत्त शर्मा मो0 किला खेड़ा 4. अजयपाल s/o गंगाप्रसाद निवासी मो0 कोलियान कस्बा व थाना हासायन को जुआ खेलते वक्त गिरफ्तार किया गया 3200 रू. व 52 पत्ते ताश बरामद किए गए। जिसके संबंध में थाना पर मु0 अ0 सं0 04/2020 अन्तर्गत धारा 13 G Act पंजीकृत किया गया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम- तेजेन्द्र प्रताप सिंह, रामाधार यादव, अनुराग, अरविंद,दीपक।
रिपोर्ट- *यतेन्द्र प्रताप( शिवम जादौन)*
रिपोर्ट- *यतेन्द्र प्रताप( शिवम जादौन)*
Post a Comment