हाथरस के पूर्व उत्तर मध्य रेलवे के दिल्ली हावड़ा ट्रैक पर पटना से दिल्ली जाने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का दरियापुर हाल्ट पर इंजन हुआ फेल, गाड़ी जहां की तहां रुकी, संपर्क क्रांति के रुकने से आधा दर्जन राजधानियों सहित लगभग एक दर्जन एक्सप्रेस ट्रेनों को अप ट्रैक पर पिछले स्टेशनों पर किया गया खड़ा, पिछले लगभग 3 घंटे से उत्तर मध्य रेलवे का दिल्ली हावड़ा ट्रैक है जाम, ट्रेनों में बैठे यात्री है परेशान,रेलवे प्रशासन में मचा है हड़कम्प,रेलवे कर्मियों द्वारा दूसरे इंजन से सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस को खींचकर लाया जा रहा है वापिस हाथरस जंक्शन स्टेशन पर और अप रूट को सुचारू करने की करी जा रही है कवायद।
हाथरस जंक्शन रेलवे स्टेशन पर संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस का इंजन हुआ फेल, घंटों परेशान रहे यात्री
हाथरस के पूर्व उत्तर मध्य रेलवे के दिल्ली हावड़ा ट्रैक पर पटना से दिल्ली जाने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का दरियापुर हाल्ट पर इंजन हुआ फेल, गाड़ी जहां की तहां रुकी, संपर्क क्रांति के रुकने से आधा दर्जन राजधानियों सहित लगभग एक दर्जन एक्सप्रेस ट्रेनों को अप ट्रैक पर पिछले स्टेशनों पर किया गया खड़ा, पिछले लगभग 3 घंटे से उत्तर मध्य रेलवे का दिल्ली हावड़ा ट्रैक है जाम, ट्रेनों में बैठे यात्री है परेशान,रेलवे प्रशासन में मचा है हड़कम्प,रेलवे कर्मियों द्वारा दूसरे इंजन से सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस को खींचकर लाया जा रहा है वापिस हाथरस जंक्शन स्टेशन पर और अप रूट को सुचारू करने की करी जा रही है कवायद।
Post a Comment