आगरा में 23 जनवरी को आयोजित होने वाली जनसभा में शामिल होने के लिए बैठक कर हुआ मंथन
हाथरस: भारतीय जनता पार्टी हाथरस जंक्शन मंडल की एक बैठक पंचायत घर हाथरस जंक्शन पर संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष राजपाल सिंह ने की एवं संचालन मंडल महामंत्री महेश चंद वर्मा एवं योगेश कुमार ने किया।
बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में जिला अध्यक्ष गौरव आर्य, जिला महामंत्री रुपेश उपाध्याय, पूर्व जिला अध्यक्ष हरिशंकर राना भूरा पहलवान उपस्थित हुए। बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष गौरव आर्य ने बताया की नागरिकता कानून 2019 के समर्थन में 23 जनवरी को आगरा मे कोठी मीना बाजार मैदान पर होने जनसभा की जानकारी दी और बताया इस सभा को देश के गृह मंत्री माननीय अमित शाह जी संबोधित करेंगे कार्यक्रम का संयोजक प्रमोद मदनावत को बनाया गया ।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष द्वारा मंडल की नवनियुक्त पूरी टीम का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया । इस मौके पर मंडल उपाध्यक्ष सचिन कुमार ,रूपेश कुमार, रवि राजपूत, इंद्रपाल सिंह, मंडल मंत्री गोपाल सिंह ,गजेंद्र सिंह सेंगर, मधु बघेल, अनिल शर्मा, कोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल, अनिल कुमार सिंह ,ठाकुर राजेश कुमार सिंह, डॉ विनोद कुमार कुशवाहा, राजेंद्र कुमार रिंकू, श्रवण कुमार कुशवाहा, धर्मेंद्र कुमार सहित भाजपा के अनेक समस्त सम्मानित कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Post a Comment