किसान नेता निशांत चोहान ने लेखपाल को चार्ज न दिए जाने के संबंध मे एसडीएम सोंपा ज्ञापन
सिकंदराराऊ / आज किसान नेता निशान्त चौहान के नेतृत्व में गाँव आनंदपुर के लोगों ने धीरेंद्र लेखपाल को चार्ज ना दिए जाने के सम्बंध में उपजिलाधिकारी विजय शर्मा से मुलाकात कर ज्ञापन के सौंपा । ज्ञापन मे किसान नेता निशान्त चौहान ने कहा कि उक्त लेखपाल द्वारा पूर्व में गांव आनंदपुर पर तैनाती के दौरान फर्जी तरीके से अपनी पत्नी व अन्य परिजनों के नाम बिना प्रधान के प्रस्ताव के पट्टे कर ।खतौनी में दर्ज कर दिए गए थे।जिसका जिलाधिकारी हाथरस ने उक्त पत्रावली को तलब किया।जिसमें उक्त पत्रावली निरस्त कर दी गयी थी। श्री चौहान ने बताया कि उक्त लेखपाल बिराबर पंचायत के मजरा आनंदपुर का पुनः चार्ज लेने के लिए प्रयासरत है। जिससे गरीबो के अधिकारों का हनन होगा।श्री चौहान ने कहा कि यदि धीरेंद्र लेखपाल को आनंदपुर का चार्ज दिया गया तो फिर मनमाने ढंग से ग्राम सभा की खाली पड़ी जमीन पर पट्टे करेगा। जो गरीबो के हितों का शोषण होगा। श्री चौहान ने कहा कि यदि उक्त लेखपाल को आनंदपुर का चार्ज दिया गया तो ग्रामीण धरना प्रदर्शन करने पर बाध्य होंगे। ज्ञापन देने वालों में रावेंद्रपाल सिंह, अभय चौहान एड, रामू ठाकुर, नेत्रपाल जाटव, शीलेन्द्र जाटव, रामकिशोर अहेरिया,नीरज अहेरिया आदि लोग उपस्थित थे
सिकंदराराऊ / आज किसान नेता निशान्त चौहान के नेतृत्व में गाँव आनंदपुर के लोगों ने धीरेंद्र लेखपाल को चार्ज ना दिए जाने के सम्बंध में उपजिलाधिकारी विजय शर्मा से मुलाकात कर ज्ञापन के सौंपा । ज्ञापन मे किसान नेता निशान्त चौहान ने कहा कि उक्त लेखपाल द्वारा पूर्व में गांव आनंदपुर पर तैनाती के दौरान फर्जी तरीके से अपनी पत्नी व अन्य परिजनों के नाम बिना प्रधान के प्रस्ताव के पट्टे कर ।खतौनी में दर्ज कर दिए गए थे।जिसका जिलाधिकारी हाथरस ने उक्त पत्रावली को तलब किया।जिसमें उक्त पत्रावली निरस्त कर दी गयी थी। श्री चौहान ने बताया कि उक्त लेखपाल बिराबर पंचायत के मजरा आनंदपुर का पुनः चार्ज लेने के लिए प्रयासरत है। जिससे गरीबो के अधिकारों का हनन होगा।श्री चौहान ने कहा कि यदि धीरेंद्र लेखपाल को आनंदपुर का चार्ज दिया गया तो फिर मनमाने ढंग से ग्राम सभा की खाली पड़ी जमीन पर पट्टे करेगा। जो गरीबो के हितों का शोषण होगा। श्री चौहान ने कहा कि यदि उक्त लेखपाल को आनंदपुर का चार्ज दिया गया तो ग्रामीण धरना प्रदर्शन करने पर बाध्य होंगे। ज्ञापन देने वालों में रावेंद्रपाल सिंह, अभय चौहान एड, रामू ठाकुर, नेत्रपाल जाटव, शीलेन्द्र जाटव, रामकिशोर अहेरिया,नीरज अहेरिया आदि लोग उपस्थित थे
Post a Comment