आम के पेड़ पर फंदे से लटका मिला 26 वर्षीय युवक का शव क्षेत्र में फैली सनसनी
हाथरस: कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव नगला अलिया में सुबह 6:00 बजे करीब ग्रामीणों को आम के बाग में आम के पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका मिला एक 26 वर्षीय युवक का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी।
भानु प्रताप पुत्र कन्हैया सिंह निवासी नगला अलिया जोकि पिछले कुछ वर्षों से लिवर की बीमारी से त्रस्त था। जिसका की उपचार प्राइवेट चिकित्सालय में चल रहा था, रविवार की रात्रि 10:00 बजे भानु प्रताप शौच के लिए खेत में गया, जहां से वह नहीं लौटा, भानु प्रताप के परिजनों ने उसे ढूंढा तब जाकर भानू के बड़े भाई को उसका शव आम के बाग में आम के पेड़ से लटका मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
Post a Comment