सड़क दुर्घटना के आरोपियों की शिनाख्त के बाद भी पुलिस के खाली हाथ, पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार
हाथरस: सादाबाद क्षेत्र के गांव बहादुरपुर भूप निवासी जयप्रकाश पुत्र महेंद्र सिंह का एक्सीडेंट 7 जनवरी को गांव बरामई थाना मुरसान क्षेत्र के अंतर्गत हुआ था। जिसमें जयप्रकाश की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। मृतक के भाई उदय वीर सिंह पुत्र महेंद्र सिंह ने बताया उक्त घटना के बाद परिजनों ने अज्ञात वाहन के नाम एक शिकायती पत्र थाना कोतवाली में दिया। जब मामले को लेकर पुलिस द्वारा किसी भी व्यक्ति को हिरासत में नहीं लिया गया तो हम लोगों ने ही छानबीन शुरू कर दी। तभी हमारे परिचित उदय वीर सिंह पुत्र सुरेश चंद ने बताया कि घटना के दौरान मैं वहीं से गुजर रहा था ,गांव पदू के कुछ व्यक्ति एक ट्रैक्टर में सवार होकर सहपऊ क्षेत्र से एक त्रयोदशी संस्कार से बापस लौट रहे थे तभी यह सड़क दुर्घटना हुई।
जयप्रकाश के परिजन सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर उक्त घटना की जानकारी दी साथ ही साथ आरोपी ट्रैक्टर चालक पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग उठाई जिस पर पुलिस अधीक्षक गौरव बंसवाल ने आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
Post a Comment