मकर संक्रांति के पावन अवसर पर *रोटरी क्लब सासनी द्वारा 14 जनवरी 2020 को खिचड़ी का वितरण* गांधी चौक, सासनी में कराया गया, जिसमे क्लब के पदाधिकारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। *क्लब अध्यक्ष विपुल लुहाड़िया ने मकर संक्रांति पर खिचड़ी का महत्व बताते हुए बताया कि चावल को चंद्रमा का प्रतीक माना जाता है और काली दाल को शनि का प्रतीक, वहीं दूसरी ओर हरी सब्जियां बुद्ध से संबंध रखती है और ऐसा माना जाता है कि खिचड़ी की गरमाहट इंसान को मंगल और सूर्य से जोड़ती है इसलिए इस दिन खिचड़ी खाने से राशि में ग्रहों की स्थिति मजबूत होती है।* कार्यक्रम के दौरान खिचड़ी वितरण के साथ सभी साथियों ने सामूहिक खिचड़ी भोज भी किया। सचिव विकास सिंह, विमल वार्ष्णेय, निर्देश चंद वार्ष्णेय, यश लुहाड़िया, सुरेन्द्र वार्ष्णेय, उत्तम वार्ष्णेय, कुलदीप सिंह, विमल शर्मा, राज कुमार अग्रवाल, प्रभात वार्ष्णेय, हिमांशु गर्ग, अंकुर जैन, अम्बुज जैन, दीपक वार्ष्णेय, मनोज वर्मा, सुशील गुप्ता, दिलीप अग्रवाल आदि रोटेरियन्स ने अपनी उपस्थिति देकर कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया।
Post a Comment