रोटरी क्लब सासनी द्वारा पूर्व माध्यमिक विध्यालय, गोपालपुर में किया गया ध्वजारोह

71 वें गणतंत्र दिवस के मौक़े पर *रोटरी क्लब सासनी द्वारा पूर्व माध्यमिक विध्यालय, गोपालपुर में किया गया ध्वजारोहण।* क्लब अध्यक्ष विपुल लुहाड़या और प्रधान अध्यापिका मुन्नी पाठक ने संयुक्त रूप से तिरंगा फहराया और छात्रों को देश के प्रति उनकी ज़िम्मेदारियों से अवगत कराया। क्लब सचिव विकास सिंह  ने विध्यालय परिसर में मौजूद छात्रों को देश के प्रति उनकी ज़िम्मेदारी से अवगत कराया और समविधान के बारे में बच्चों को जानकारी दी। इस दौरान विध्यालय के बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये, बच्चों ने राष्ट्रीय भावना से ओत प्रोत देशभक्ति के गीत गाकर और कवितायें सुनाकर सभी उपस्थित जनसमुदाय में जोश भर दिया, वहीं अंग्रेज़ी में वक्तव्य देकर एक छात्रा ने सभी का मन भी मोह लिया। क्लब की ओर से बच्चों को *क्लिप बोर्ड, पेन, कलर्स, बिसकिट, आदि* का वितरण किया गया। इस दौरान रो. विमल वार्ष्णेय, रो. साकेत गुप्ता, रो. उत्तम वार्ष्णेय, , रो. आकाश वार्ष्णेय, रो. विमल शर्मा, रो. दिलीप अग्रवाल, रो. राज कुमार अग्रवाल, रो. प्रभात वार्ष्णेय, रो. अशोक कुमार पाठक, आदि रोटेरीयंस ने अपनी उपस्थिति देकर कार्यक्रम की गरिमा को बड़ाया।

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.