सासनी के प्रकाश एकेडमी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्रता दिवस
सासनी: अलीगढ़ रोड स्थित प्रकाश एकेडमी सासनी में गणतंत्रता दिवस अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर अनेक रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए। सर्वप्रथम प्रकाश एकेडमी के प्रबंधक समिति के सदस्यों एवं प्रधानाचार्य द्वारा सामूहिक रूप से ध्वजारोहण के बाद मां सरस्वती की वंदना कर दीप प्रज्वलित किया गया। प्रबंध समिति के सदस्यों में रविंद्र जैन, अजय जैन, विजय आनंद शर्मा, अनामिका जैन उपस्थित थे। कार्यक्रम के आरंभ में गणेश वंदना की मनमोहक प्रस्तुति के बाद देशभक्ति की संगीत धुनों पर स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक डांस प्रस्तुत किए गए। इसके बाद बच्चों द्वारा हिंदी तथा अंग्रेजी में भाषण कविता पाठ सामूहिक गान एवं संगीत की धुन गिटार पर बजाई गई। अंत में एकेडमी के प्रधानाचार्य सुनील बाबू शाक्य ने सभी प्रबंध समिति के सदस्यों को धन्यवाद दिया तथा बच्चों को गणतंत्र दिवस के बारे में आवश्यक जानकारियां दी।
Post a Comment