प्रकाश एकेडमी के विद्यार्थियों ने पानीपत में हुई प्रतियोगिता में जीते गोल्ड व सिल्वर मेडल


प्रकाश एकेडमी के विद्यार्थियों ने पानीपत में हुई प्रतियोगिता में जीते गोल्ड व सिल्वर मेडल
सासनी: आगरा अलीगढ़ रोड स्थित प्रकाश एकेडमी स्कूल के विद्यार्थियों ने हरियाणा प्रदेश के पानीपत स्थित डीजे गोयंका पब्लिक स्कूल में आयोजित नेशनल स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में भाग लिया। प्रतियोगिता 18-19 जनवरी को हुई।
जिसका उद्घाटन हरियाणा प्रदेश के शिक्षा मंत्री कुंवर पाल जी द्वारा किया गया। चैंपियनशिप ओलंपिक बोर्ड के डायरेक्टर संदीप भल्ला के नेतृत्व में हुई। प्रतियोगिता में प्रकाश एकेडमी स्कूल के विद्यार्थियों ने अपने प्रदेश उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। इनसे बैडमिंटन के बालिका वर्ग में मान्यता शर्मा ने गोल्ड, बालक वर्ग में अर्पित शर्मा गोल्ड पदक हासिल किया। अभिषेक ने कबड्डी में सिल्वर मेडल प्राप्त किया। खो-खो में राज पाठक, मयंक सेंगर, ललितेश कुमार तथा बालिका वर्ग में आयशा वार्ष्णेय, व रिशा सिद्धकी ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। क्रिकेट के 14 वर्षीय बालक वर्ग में धैर्य गुप्ता, मोहम्मद हसन, राहुल कुमार, मिलन ठाकुर तथा दीपेंद्र तोमर ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया। इन सभी उपलब्धियों के लिए स्कूल के प्रधानाचार्य मैनेजमेंट कमेटी के साथ-साथ प्रीति उपाध्याय का बहुत बड़ा योगदान रहा। जिनके नेतृत्व कोचिंग में बच्चों को इतना बड़ा मुकाम हासिल हुआ तथा अब यह बच्चे अप्रैल में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता की तैयारियों में अपने कोच प्रीति उपाध्याय के साथ जुट गए हैं। इस उपलब्धियों के कोच प्रीति उपाध्याय को प्रधानाचार्य सुनील बाबू शाक्य, मैनेजमेंट कमेटी तथा पूरे स्टाफ ने बधाई दी तथा आगे होने वाली प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी।

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.