हसायन पुलिस द्वारा हाथरस एसपी के आदेश निर्देशानुसार अपराधी सट्टेबाजों जुआरियों की धरपकड़ के निर्देश पर चलाए जाने बाले अभियान को लेकर थाना क्षेत्र के गांव बपन्डई गांव के बराबर एक बाग के पास जुआरी जुआ खेल रहे थे जिसकी सूचना कोतवाली प्रभारी डीके सिसोदिया को हुई इन के निर्देश पर एसआई तेजेंद्र प्रताप सिंह अरुण कुमार दुबे अपने हमलों के साथ छापा मारा जिसमें दो जुआरी नवल किशोर पुत्र मोहनलाल नरेश पुत्र कुमार पाल को पकड़ा अन्य जुवारी भाग जाने में सफल रहे इनके पास से ₹630 व ताश की गड्डी में बरामद की गई अन्य जुवारी भाग जाने में सफल रहे।
Post a Comment