महीनों बीत जाने के बाद भी दुष्कर्म के आरोपी घूम रहे खुलेआम
- पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार
- पुलिस अधीक्षक ने सभी नामजद आरोपियों की reकुर्की आदि कराने का दिया आश्वासन
हाथरस: चंद्रभान पुत्र राम खिलाड़ी निवासी पेंठगांव मुरसान के साथ गांव के ही छह नामजद लोगों ने करीब 2 माह पूर्व मारपीट व धारदार हथियारों से हमला किया जिससे चंद्रभान गंभीर रूप से घायल हो गया। बचाने आई उसकी पत्नी के साथ भी मारपीट की और बद नियत से अपने घर में खींच ले गए और चार नामजद आरोपियों ने बलात्कार भी किया। चंद्रभान ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की पुलिस ने चंद्रभान की पत्नी के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की रिपोर्ट तो दर्ज कर ली लेकिन चंद्रभान के साथ हुई मारपीट की कोई रिपोर्ट नहीं लिखी। दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस उन आरोपियों को पकड़ने में नाकाम रही। जबकि दो आरोपियों ने इस मुकदमे से जमानत भी करा ली है पीड़ित चंद्रभान चल नहीं सकता तो खिसकते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा और एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।
चंद्रभान ने बताया कि 31 अक्टूबर को शाम 7:30 बजे प्रार्थी को उसके ही गांव के ही युवक अपने हाथों में लिए बंदूक, धारदार हथियार, लाठी तमंचे से लैस होकर मेरे साथ मारपीट करने लगे। जिसमें चंद्रभान को काफी गंभीर चोटें आई और प्रार्थी को बचाने आई उसकी पत्नी हरदेवी को बदनीयत से पकड़कर अश्लील हरकत की थी और पत्नी को खींच कर उक्त लोग अपने घर ले गए और हथियार के बल पर चंद्रभान की पत्नी के साथ बलात्कार किया। उक्त मामले की शिकायत पुलिस को की गई पुलिस ने चंद्रभान की पत्नी के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कर ली। मामले को लेकर महीनों बीत जाने के बाद भी अभी तक पुलिस के हाथ एक भी आरोपी पकड़ा नहीं गया।
चंद्रभान का आरोप है कि पुलिस की सांठगांठ से वह सभी नामजद आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और मामले में फैसला करने का दबाव बना रहे हैं।
शुक्रवार को चंद्रभान अपनी पत्नी के साथ जमीन पर रखते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच पुलिस अधीक्षक से उक्त मामले में न्याय की गुहार लगाई है जिस पर पुलिस अधीक्षक ने कार्यवाही का भरोसा दिलाते हुए कहा कि यदि वह नामजद आरोपी पकड़े नहीं गए तो पुलिस उनके खिलाफ कुर्की आदि की कार्यवाही करेगी।
Post a Comment