संविधान विरोधी नारे लगाने पर देशद्रोह में मुकदमा दर्ज
हाथरस: जुमे की नमाज के दौरान सीएए का विरोध करने तथा संविधान विरोधी नारे लगाने के आरोप में मधुगढ़ी के व्यक्ति के खिलाफ देशद्रोह की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है, पुलिस छानबीन में जुटी है।
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर 27 दिसंबर को जिला अलर्ट पर था चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात थी सुबह से लोगों को जागरूक किया जा रहा था कोतवाली सदर क्षेत्र में मुस्लिम इंतजाम या कमेटी के सदर हाजी रिजवान अहमद कुरेशी पुलिस के साथ सी एन आर सी के पंपलेट बांट रहे थे मस्जिदों पर पेंपलेट बांटते हुए वे मधुबनी में पहुंच गए जहां जुमे की नमाज के बाद वे टेंपलेट बांट रहे थे उनका आरोप है कि मधुबनी निवासी अब्दुल हमीद व उनके साथी उनसे अभद्रता करने लगे आरोप है कि प्रशासन की चापलूसी का आरोप लगाते हुए झरने में लगे इससे वहां भीड़ जमा हो गई मुरसान गेट चौकी इंचार्ज राजवीर कुमार भी वहीं मौजूद थे जिन्होंने भी चुप कराया रिजवान अहमद का आरोप है कि इस दौरान अब्दुल हमीद ने ca11 फाड़ दिए यही नहीं संविधान विरोधी नारेबाजी भी की इससे वहां हंगामे की स्थिति पैदा हो गई तथा नौबत मारपीट तक पहुंच गई पुलिस ने जैसे-तैसे मामला शांत कराया जानकारी के अनुसार दोनों के बीच पहले से भी चल रही थी इस प्रकार में रिजवान अहमद ने मंगलवार को कोतवाली सदर में लिखित शिकायत की थी जिसके आधार पर देर रात अब्दुल हमीद के खिलाफ आईपीसी की धारा 124 ए तथा 506 में मुकदमा दर्ज किया गया है।
उक्त मामले को लेकर अब्दुल हमीद गुरुवार को सुबह पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच अपर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की और बताया कि मुझ पर संयंत्र के तहत यह झूठा मुकदमा लिखा गया है जिस पर अपर पुलिस अधीक्षक ने वीडियोग्राफी के जरिए जांच कराने के बाद कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
Post a Comment